Events

Events

*Upcoming Event - 'Shaheed Mela | शहीद मेला'

भारतीय सेना महू कैंट एवं अदभुत कम्युनिटी के तत्वावधान मे शहीद मेले का आयोजन इंदौर के गाँधी हाल मे 7, 8 अक्टूबर को किया जा रहा है । यह मेला भारतीय जवान जो युद्ध में एवं बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा करते हुए शहीद हुए एवं ऐसे महापुरुष जिन्होंने भारत माता की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उन्ही को समर्पित है । मेले में शहीद मंगल पांडे, भगतसिंह, सुखदेव राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई जैसे 150 से अधिक परिवार के वंशज सम्पूर्ण भारत से आ रहे है । मेले मे भारतीय सेना के हथियारों की प्रदर्शनी, आर्मी बैंड, एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाट्यप्रस्तुति, पेंटिंग, डांस एवं क्विज कॉम्पिटिशन के साथ कई आयोजन किए जाएंगे । दो दिवसीय मेले में 50 स्टॉल्स भी उपलब्ध है ।
शहीद मेले में भारतीय सेना के जवान कारगिल युद्ध के कई योद्धा आ रहे है। सत्येंद्र सिंह लोहिया जिन्होंने पैरा ओलंपिक में तैराकी मे गोल्ड मेडल भारत को दिलाया, मेजर ध्यानचंद जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित हुए है । स्वर्गीय प्रभूदयाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समिति ने बताया , 2 दिवसीय शहीद मेले में इंटर स्कूल व कालेज कई प्रतियोगिता होगी, देश भक्ति के ऊपर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, मेले मे जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया जाएगा। सपॉन्सर का प्रोमोशन रेडियो, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, एवं अन्य माध्यम से किया जाएगा, सपॉन्सर को स्टॉल्स, मैन गेट एवं कई जगह बैनर मे स्थान दिया जाएगा ।

चित्रकला प्रतियोगिता

1.शहीद मेले में होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्र भक्ति थीम निर्धारित की गई है। सभी प्रतिभागियों को इसी थीम पर अपनी चित्र कला बनानी है।

2.चित्रकला बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों को A2 साइज़ की ड्राइंग शीट प्रतियोगिता स्थल पर ही उपलब्ध करवाई जायेगी। कलर सभी प्रतिभागी अपने साथ लेकर आए जिस से वो चित्रकला करने के इच्छुक है।

3.यह प्रतियोगिता 4 विभिन्न वर्गो में की जाएगी जिसके लिए अलग अलग पुरुस्कार निर्धारित किए गए है। @ पहला वर्ग _ पहली से पचवी कक्षा के मध्य @ दूसरा वर्ग _ छट्टी से आठवी कक्षा के मध्य @ तीसरा _ नवी से बारहवीं कक्षा के मध्य @ चौथा_ महाविद्यालय के बच्चो मध्य

4. चित्रकला प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए है। अतः प्रत्येक प्रतिभागी निर्धारित शुल्क जमा करने के पश्चात ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।

5. प्रतियोगिता के लिए सभी को समय पर पहुंचना अनिवार्य है, देरी से आने पर अलग से समय नही दिया जायेगा। और ज्यादा देरी से आने पर वे प्रतियोगिता से बाहर कर दिए जायेंगे।

6.निर्णायकों द्वारा लिया गया निर्णय ही आखरी एवम मान्य होगा। इस विषय में किसी भी प्रकार के वाद विवाद को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा।

7.प्रतियोगिता के समय मोबाइल अथवा किसी भी अन्य डिजिटल उपकरण का प्रयोग करना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही आप अपने किसी भी साथी का सहयोग नहीं ले सकते है।

8. प्रतियोगिता में चित्रकला के लिए आपको 2 घंटा दिया जायेगा।

प्रश्नत्तोर प्रतियोगिता

1.शहीद मेले में आयोजित की जाने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों के मध्य करवाई जायेगी। प्रत्येक विद्यालय से 7 बच्चो का एक समूह प्रतियोगिता में भाग लेगा अर्थात यह सामुहिक प्रतियोगिता है।

2. यह प्रतियोगिता विभिन्न महाविद्यालयों के अंतर्गत भी होगी जिसमें एक महाविद्यालय से एक समुह में 5 विद्यार्थी रहेंगे।

3. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक ग्रुप का रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। आप रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

नृत्य प्रतियोगिता

1. एकल नृत्य एवम समूह नृत्य दोनो में से आप किसी में भी भाग ले सकते है।

2. नृत्य के लिए चयनित गीत देश भक्ति पर ही होना चाइए।

3. नृत्य प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों एवम महाविद्यालयों के मध्य होगी।

4. नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

5. एकल नृत्य के लिए 250 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क है।

6. समूह नृत्य के लिए 500 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क है।

7. नृत्य में आप कोई भी फोम कर सकते है क्लासिकल, इंडोवेस्टर्न इति आदि।

8. विशेष ध्यान दे यदि आप विद्यालय के बच्चो का डांस करवा रहे है तो उसमे केवल विद्यालय के ही बच्चे होना चाहिए । और यदि आपका महाविद्यालय के बच्चो का डांस ग्रुप है तो केवल महाविद्यालय के ही विद्यार्थी उसमे होना चाहिए।

नोट : प्रतियोगिता का रिजल्ट अगले दिवस 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।